चंडीगढ़, 28 फरवरी (भाषा) सेना की पश्चिमी कमान ने शुक्रवार को यहां चंडीमंदिर छावनी में वृहद पैमाने पर सैन्य संचालन अभ्यास का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें उनकी परिचालन तत्परता और समन्वय क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
इस अभ्यास की अध्यक्षता सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि ने किया।
विज्ञप्ति के मुताबिक सुब्रमणि ने अपने उद्घाटन संबोधन के दौरान देश में बुनियादी ढांचे के विकास और उपलब्ध प्रौद्योगिकी के उपयोग के मद्देनजर सेना के साजोसमान में बदलाव पर विचार-विमर्श का अनुरोध किया।
उन्होंने उभरती परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर ‘साजोसमान ढांचे में बदलाव की निर्णायक आवश्यकता पर बल दिया।
सेना मुख्यालय में विभिन्न साजोसमान विभागों का नेतृत्व कर रहे महानिदेशक स्तर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने भी भविष्य की युद्ध अवधारणाओं पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए और राष्ट्रीय स्तर पर सैन्य साजोसमान में सुधार के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में उपस्थित सभी को जानकारी दी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक मौजूदा परिचालन साजोसमान आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता का परीक्षण करने और उसे बढ़ाने के मद्देनजर इस अभ्यास में विभिन्न परिदृश्यों में पश्चिमी मोर्चे पर चुनौतियों से निपटने की सेना की तैयारियों को रेखांकित किया गया।
पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने अभ्यास का निर्देशन किया।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.