कैथल (हरियाणा), 29 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के एक व्यक्ति ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसे पिछले साल सरपंच का चुनाव लड़ने को लेकर बंदूक के बल पर उसकी पिटायी की गई और पंजाब के एक विधायक के बेटे ने वीडियो कॉल के जरिए उसे धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुरचरण उर्फ काला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलवार को कुछ लोगों ने उसे कैथल के खरकन गांव से एक कार में जबरन बैठाकर उसका अपहरण कर लिया और वे लोग बंदूक और लोहे की छड़ लिये हुए थे।
चिचरवाली गांव के निवासी गुरचरण ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके पैर की हड्डी तोड़ दी और जब उसे कार में बंधक बनाया हुआ था, तो हमलावरों में से एक को शुतराणा विधायक कुलवंत बाजीगर के बेटे की एक वीडियो कॉल आयी, जिसमें उसे धमकी दी गई।
गुहला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलदीप बेनीवाल ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर अपहरण और मारपीट का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा
राखी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
