चंडीगढ़, 20 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नवोन्मेष से रोजगार का मार्ग प्रशस्त होने का उल्लेख करते हुए कहा कि छात्रों को नवोन्मेषी और नए विचारों को बढ़ावा देना चाहिए।
शनिवार को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ‘परिवर्तनकारी’ भी कहा।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिवार को 50 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल ने कहा कि स्वर्ण जयंती विश्वविद्यालय की यात्रा में एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को नवोन्मेष की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने इसे भविष्य में रोजगार के अवसर सृजित करने की असली कुंजी बताया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को परिवर्तनकारी बताते हुए दत्तात्रेय ने इसके त्वरित क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की प्रगति की सराहना की और कहा कि इसके पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में पहचान अर्जित की है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.