चंडीगढ़, पांच अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कलाकारों को समर्थन देने और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला जिले के पिंजौर में एक ‘फिल्म सिटी’ विकसित करने का निर्णय लिया है।
फिल्म सिटी 100 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि की पहचान कर ली गई है और परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में एक और फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस चरण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया अभी प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि इस पहल से न केवल फिल्म उद्योग से जुड़े पेशेवरों को लाभ होगा, बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
उन्होंने फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों को आश्वासन दिया कि प्रसार भारती के साथ समन्वय करके दूरदर्शन पर हर सप्ताह एक हरियाणवी फिल्म का प्रसारण करने का प्रयास किया जाएगा।
सैनी ने कहा कि हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में फिल्म निर्माण पाठ्यक्रम शुरू करने की जिम्मेदारी दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (एसयूपीवीए) को सौंपी जाएगी।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.