scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा सरकार ने बड़ा फेरबदल कर 42 आईपीएफ अधिकारियों का तबादला किया

हरियाणा सरकार ने बड़ा फेरबदल कर 42 आईपीएफ अधिकारियों का तबादला किया

Text Size:

चंडीगढ़, 21 अप्रैल (भाषा) हरियाणा सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फेरबदल कर 42 आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कई जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं।

सोमवार देर शाम जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 42 आईपीएस अधिकारियों के अलावा, सरकार ने तत्काल प्रभाव से हरियाणा पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किए।

इसके अनुसार अंबाला रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सिबाश कविराज को राकेश कुमार आर्य की जगह पंचकूला का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।

राकेश कुमार आर्य को आईजीपी (कानून-व्यवस्था) पंचकूला के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के आईजीपी वाई. पूरन कुमार को के.के. राव के स्थान पर रोहतक रेंज का आईजीपी नियुक्त किया गया है।

गुरुग्राम के भोंडसी स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की डीआईजी संगीता कालिया को गुरुग्राम का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

भाषा खारी आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments