scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशहथिनीकुंड बैराज के पास बांध बनाने के प्रस्वाव पर विचार कर रही है हरियाणा सरकार: खट्टर

हथिनीकुंड बैराज के पास बांध बनाने के प्रस्वाव पर विचार कर रही है हरियाणा सरकार: खट्टर

Text Size:

चंडीगढ़, 19 जुलाई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार हथिनीकुंड बैराज से 500 मीटर दूर एक बांध बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। हथिनीकुंड बैराज के मुददे को लेकर हरियाणा और पड़ोसी दिल्ली के बीच हाल में आरोप प्रत्योरोप देखा गया था।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने हरियाणा पर बैराज से यमुना में बहुत अधिक पानी छोड़ने का आरोप लगाया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई। इसके जवाब में, हरियाणा सरकार ने कहा कि यमुनानगर जिले में बैराज कोई जलाशय नहीं, जहां बड़ी मात्रा में पानी रोककर रखा जा सके।

खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार बांध बनाने के प्रस्ताव पर हिमाचल प्रदेश के साथ बात कर रही है और उसे दो गांवों की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘बांध बनाने के लिए हमें हिमाचल प्रदेश के दो गांवों की जमीन की भी जरूरत पड़ सकती है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि चीजें प्रारंभिक चरण में हैं और एक सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक स्तर पर विशेषज्ञों ने कहा है कि बांध बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई बांध बनता है तो वहां पानी जमा किया जा सकता है और हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को इससे पानी मिल सकता है।

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ के लिए हरियाणा राज्य को जिम्मेदार ठहराने के लिए खट्टर ने आप नेतृत्व पर एक बार फिर निशाना साधा।

आप की इस मांग के बारे में पूछे जाने पर कि अधिक कुशल प्रबंधन के लिए आईटीओ बैराज का रखरखाव दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए, खट्टर ने कहा कि ये अंतरराज्यीय मामले हैं।

उन्होंने कहा कि वजीराबाद, आईटीओ और ओखला बैराज क्रमश: दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पास हैं।

दिल्ली में बाढ़ के लिए आप द्वारा हरियाणा को जिम्मेदार ठहराए जाने पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘..आरोप-प्रत्यारोप का कोई फायदा नहीं है, समाधान आपसी सहमति से निकालना होगा। अगर आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी रहा, तो इससे सभी को नुकसान होगा।’’

खट्टर ने विपक्ष द्वारा लगाए गए इन आरोपों का खंडन किया कि नदियों में बढ़ते खनन के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान अतार्किक हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments