जींद, 20 फरवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में पाइप व प्लास्टिक दाना की दो फैक्टरियों में शनिवार रात आग लग गई जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी और इसे बुझाने में दमकल विभाग को करीब 10 घंटे का समय लगा।
एक अधिकारी ने बताया कि नरवाना में जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी किसान पाइप फैक्टरी तथा प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग से करीब 70 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
पटियाला चौक स्थित चौकी प्रभारी रामानंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.