scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशहरियाणा : फर्जी मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दवा की छह दुकानों पर मारे छापे, दो गिरफ्तार

हरियाणा : फर्जी मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दवा की छह दुकानों पर मारे छापे, दो गिरफ्तार

Text Size:

भिवानी (हरियाणा), 23 अगस्त (भाषा) हरियाणा में फर्जी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता बनाकर पांच जिलों की छह दवा दुकानों पर छापेमारी कर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना और दो सदस्यों को दादरी की अपराध अन्वेषण एजेंसी (सीआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से दो गाडियां भी जब्त की गई है और अदालत ने पूछताछ के लिए उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

डीएसपी-मुख्यालय धीरज कुमार ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में गिरोह के सरगना और उसके दो अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना नवीन उर्फ मोनू मोखरा का रहने वाला है जबकि साहिल फरमाणा और अंकित मुंढाल खुर्द के निवासी हैं।

डीएसपी ने बताया कि गिरोह ने दादरी के सांवड़ गांव स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर से 27 हजार रुपये वसूले थे जबकि बाढड़ा स्थित मेडिकल स्टोर संचालक की सूझबूझ की वजह से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए।

कुमार ने बताया कि इस गिरोह ने रोहतक, झज्जर, भिवानी व रेवाड़ी जिले में भी एक-एक वारदात को अंजाम दिया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments