गुरुग्राम, 10 सितंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकेश शर्मा ने मंगलवार को क्रमश: बादशाहपुर और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
मुकेश शर्मा के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। राव नरबीर सिंह ने अपने कुछ समर्थकों के साथ साधारण तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल किए जाने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि टिकट देने से पहले पार्टी विभिन्न सर्वेक्षण कराती है और मुकेश शर्मा हर सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आए, जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया है।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘‘यह चुनाव गुरुग्राम की जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और सभी लोग न केवल मुकेश शर्मा को भारी बहुमत से जिताएंगे बल्कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे।’’
मुकेश शर्मा ने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से लगातार गुरुग्राम की जनता की सेवा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें आशीर्वाद देगी।
उधर नामांकन के बाद बादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह ने कहा कि लोगों का उत्साह देखकर साफ है कि उनकी जीत पक्की है।
राव नरबीर सिंह ने कहा, ‘नए उम्मीदवार को ताकत दिखाने की जरूरत है, लेकिन मुझे किसी को यह दिखाने की जरूरत नहीं है। जल्द ही एक बड़ी रैली होगी, जिसमें हमारे नेता अमित शाह भी आएंगे।’
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.