चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को हरियाणा के चरखी दादरी में रोड शो किया और मतदाताओं से पांच अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देने की अपील की।
आतिशी दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आप उम्मीदवार धनराज सिंह कुंडू के पक्ष में प्रचार कर रही थीं।
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आप को वोट देने को कहा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘देश में केवल एक ही व्यक्ति है जो चौबीसों घंटे बिजली, अच्छे स्कूल और सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कर सकता है। उनका नाम अरविंद केजरीवाल है।’
हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
भाषा योगेश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.