दिल्ली/चंडीगढ़, छह मई (भाषा) पंजाब के साथ जल बंटवारे के विवाद के बीच हरियाणा के कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की और उनसे राज्य को उसका उचित हिस्सा दिलाने तथा एसवाईएल के निर्माण पर उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने में मदद करने का आग्रह किया।
हरियाणा द्वारा सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर का काम पूरा करने की मांग की जा रही है, जिससे राज्य को 35 लाख एकड़ फुट (एमएएफ) पानी का हिस्सा मिल सके। हरियाणा द्वारा यह भी मांग की जा रही है कि नहर के काम को पूरा करने के लिए पंजाब द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए।
भाखड़ा बांध से पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा के साथ गतिरोध के बीच पंजाब ने कहा है कि राज्य के हिस्से से एक भी बूंद पानी हरियाणा को नहीं दिया जाएगा।
रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाटिल से मुलाकात के बाद कहा कि हरियाणा की जनता इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.