चंडीगढ़, चार नवंबर (भाषा) हरियाणा कांग्रेस ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर हुई गड़बड़ी और हेराफेरी’’ के अपने आरोपों की पड़ताल के लिए सोमवार को आठ सदस्यीय समिति का गठन किया। पार्टी का मानना है कि इन गड़बड़ियों के चलते ‘‘पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा।’’
कांग्रेस की हरियाणा ईकाई के प्रमुख उदय भान की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल इस समिति का नेतृत्व करेंगे और इसमें नूंह विधायक आफताब अहमद, पूर्व विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि भी शामिल हैं।
आदेश में कहा गया है, “हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार/पार्टी/उम्मीदवार के इशारे पर की गई गड़बड़ियों और हेराफेरी का पता लगाने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित सदस्यों वाली एक समिति गठित की जाती है। इन गड़बड़ियों के कारण कांग्रेस का प्रदर्शन अप्रत्याशित रूप से निराशाजनक रहा।”
आदेश में कहा गया है, “समिति पार्टी के सभी उम्मीदवारों और अन्य नेताओं के परामर्श से संबंधित विवरण एकत्र करेगी और मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति को सौंपेगी।”
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के पांच अक्टूबर को घोषित परिणाम में भाजपा ने 48 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली।
भाषा प्रीति जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.