सोनीपत (हरियाणा), पांच मार्च (भाषा) सोनीपत नगर निगम महापौर उपचुनाव में बैयापुर गांव में मतदान को लेकर निर्वाचन आयुक्त को शिकायत करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान इस मुद्दे पर अब अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं।
बुधवार को यहां प्रेस वार्ता के दौरान दिवान ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कैसे एक ऐसे गांव में मतदान करवाया गया, जबकि वह गांव नगर निगम में शामिल ही नहीं है।
कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान ने बताया कि उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है। लेकिन अब तक शिकायत का कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग से जवाब आने के बाद अगर वह संतुष्ट नही हुए तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
कमल दिवान ने बताया कि बैयापुर गांव सोनीपत-रोहतक रोड पर स्थित है और यह नगर निगम सीमा में नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में गांव में पंचायत चुनाव भी हो चुका है और यहां एक निर्वाचित सरपंच कार्यरत है।
दिवान ने आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले एक मार्च को गांव को नगर निगम की सीमा में शामिल कर दिया गया और मतदान भी करवाया गया जबकि गांव में पहले से ही एक पंचायत काम कर रही है।
भाषा सं शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.