चंडीगढ़, नौ नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहरी स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में देरी को लेकर दो संयुक्त आयुक्तों, दो उप नगर आयुक्तों और एक कार्यकारी अधिकारी का 15 दिन का वेतन काटने का शनिवार को आदेश दिया।
इसके अलावा, गुरुग्राम नगर निगम के लिपिक संदीप कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रत्येक विभाग की विभिन्न योजनाओं की निगरानी मुख्यमंत्री आवास स्थित ‘मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रकोष्ठ’ से की जाती है।
मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत तथा नगर निगम उपायुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उपायुक्त हरदीप और नूंह नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काट लिया।
भाषा सुभाष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.