scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशहरियाणा के मुख्यमंत्री ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के परिजनों से मुलाकात की

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के परिजनों से मुलाकात की

Text Size:

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में पिछले सप्ताह शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की।

सैनी हरियाणा के पलवल जिले के नगला मोहम्मदपुर गांव स्थित शर्मा के आवास पर पहुंचे और शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से कहा कि सरकार और हरियाणा की जनता दुख में उनके साथ है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा की बहादुरी की प्रशंसा की, जिन्होंने दुश्मन की गोलाबारी से बहादुरी के साथ सीमा की रक्षा की और अंततः राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

उनके बलिदान को सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय बताते हुए सैनी ने शहीद के परिवार को सरकार की नीति के अनुसार वित्तीय सहायता और अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया।

शहीद के पिता दया चंद के सुझाव को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि गांव में एक भूखंड पर एक पार्क बनाया जाएगा और उसका नाम उनके वीर पुत्र के नाम पर रखा जाएगा।

5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार उन 16 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने सात मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर की गई पाकिस्तानी गोलाबारी में अपनी जान गंवा दी।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments