scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशहरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से बस सेवाएं प्रभावित हुईं

हरियाणा: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से बस सेवाएं प्रभावित हुईं

Text Size:

हिसार, 24 जनवरी (भाषा) हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में शामिल किये गये ‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नये प्रावधानों को वापस लेने समेत अपनी अन्य मांगों के प्रति राज्य सरकार के ‘‘नकारात्मक रवैये’’ के विरोध में बुधवार को एक दिन की हड़ताल की। हड़ताल के कारण हरियाणा के कुछ हिस्सों में बस सेवाएं प्रभावित रहीं।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा ने हड़ताल का आह्वान किया था।

‘हिट-एंड-रन’ मामलों से संबंधित नए प्रावधानों को वापस लेने के अलावा, मोर्चा की मांगों में कार्यशालाओं में रिक्त पदों को भरना, ग्रुप डी श्रेणी के तहत भर्ती किये गये कर्मचारियों की पदोन्नति, चालकों, ऑपरेटर और लिपिक के वेतन में वृद्धि और पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है।

नए बीएनएस प्रावधान के अनुसार, ‘‘लापरवाही से वाहन चलाने के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने के मामले में दोषी व्यक्ति यदि घटना के तुरंत बाद किसी पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दिए बिना भाग जाता है, तो उसे 10 वर्ष कारावास की सजा दी जा सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।’’

हिसार में मोर्चा के नेताओं सुभाष ढिल्लों, रमेश, राजबीर दूहन और अजय दूहन ने कहा कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के प्रति सरकार के ‘‘नकारात्मक रवैये’’ के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने कई स्थानों पर बस अड्डों के मुख्य द्वारों के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

हड़ताल के कारण हरियाणा के कुछ हिस्सों में बस सेवाएं प्रभावित हुईं। हिसार, यमुनानगर और रोहतक समेत कुछ स्थानों पर यात्री फंसे हुए हैं।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments