scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशहरियाणा: भाजपा ने 2024 के चुनावों में हारी 42 सीट पर पार्टी विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया

हरियाणा: भाजपा ने 2024 के चुनावों में हारी 42 सीट पर पार्टी विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया

Text Size:

चंडीगढ़, 30 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई ने कई मंत्रियों सहित पार्टी विधायकों को उन 42 विधानसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया है जिन पर 2024 के विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह निर्णय मंगलवार को यहां भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया।

हरियाणा विधानसभा के लिए 2024 में चुनावों में भाजपा कुल 90 में से 48 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में आई। कांग्रेस ने 37 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने दो और तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।

भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने उन 42 सीट के लिए प्रभारी नियुक्त किए जिनका सदन में प्रतिनिधित्व विपक्षी विधायक कर रहे हैं।

इन सीट में अंबाला शहर, बरोदा, जुलाना, डबवाली, सिरसा, आदमपुर, हिसार, गढ़ी सांपला किलोई, रोहतक, झज्जर, नूंह और पंचकूला शामिल हैं।

प्रभारियों में मंत्री विपुल गोयल, गौरव गौतम, राव नरबीर सिंह, रणबीर गंगवा, महिपाल ढांडा, कृष्ण कुमार बेदी, आरती सिंह राव और श्रुति चौधरी के नाम शामिल हैं। हालांकि, वरिष्ठ मंत्री अनिल विज का नाम सूची में नहीं है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, विधायकों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं जिसके तहत वे जमीनी स्तर पर काम करेंगे ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके, नए विकास कार्यों की जरूरतों का पता लगाया जा सके और जनता की शिकायतों का समाधान किया जा सके।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments