scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमदेशहरियाणा विधानसभा सत्र 18 दिसंबर से शुरु होगा

हरियाणा विधानसभा सत्र 18 दिसंबर से शुरु होगा

Text Size:

चंडीगढ़, आठ दिसंबर (भाषा) हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद यह जानकारी दी।

हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की दो दिवसीय हड़ताल के संबंध में एक सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि डॉक्टरों को जीवनरक्षक माना जाता है और उनका पेशा मानवता की सेवा के लिए समर्पित है।

उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की कई मांगें पहले ही पूरी कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, फिलहाल मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टरों से बातचीत कर रहे हैं और उनकी सभी चिंताओं को सुना जाएगा।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की सीधी भर्ती पर रोक समेत अपनी मांगें पूरी न होने के विरोध में हरियाणा में सरकारी डॉक्टर सोमवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए।

डॉक्टरों ने यह निर्णय हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान के बाद लिया, जो राज्य में सरकारी डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व करता है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आयोजित अंग्रेजी परीक्षा में कम उम्मीदवारों के पास होने पर टिप्पणी करते हुए, सैनी ने कहा कि परीक्षा के परिणाम कट-ऑफ सूची के अनुसार सख्ती से जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को कोई चिंता है, तो वह एचपीएससी से स्पष्टीकरण मांग सकता है और अपने परिणाम सत्यापित करा सकता है।

हरियाणा में सहायक प्रोफेसरों के कॉलेज कैडर के अंग्रेजी विषय के लिए भर्ती परीक्षा में 600 से अधिक रिक्तियों के बावजूद, केवल 151 उम्मीदवार ही विषय-ज्ञान परीक्षा में सफल हो पाए हैं।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments