चंडीगढ़, 26 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को शनिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवाल के माता-पिता की इच्छा के अनुसार परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वह भारतीय नौसेना के अधिकारी थे।
करनाल निवासी नरवाल (26) की 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गए थे।
वह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे।
नरवाल का अंतिम संस्कार 23 अप्रैल को करनाल में किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री सैनी भी शामिल हुए थे।
सैनी ने आतंकवादियों के कायराना कृत्य की कड़ी निंदा की थी।
नरवाल के परिवार में उनके पिता राजेश हैं जो एक सरकारी कर्मचारी हैं, उनकी मां गृहिणी हैं और उनकी छोटी बहन हैं जो अपनी पढ़ाई कर रही है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.