चंडीगढ़, 23 अगस्त (भाषा) पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की लोकसभा सदस्य हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से अपील की कि वह एक पंजाबी ट्रक चालक से कथित तौर पर हुई घातक दुर्घटना के बाद अमेरिका द्वारा सभी विदेशी ट्रक चालकों के कार्य वीजा पर रोक लगाने का मुद्दा उठाएं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में भारतीय मूल के एक ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर जान लेने का आरोप लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा राजमार्ग पर ट्रक चलाते समय कथित तौर पर वाहन के गलत मोड़ लेने से तीन लोगों की मौत हो गई।
न्यूयॉर्क पोस्ट की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद कैलिफोर्निया भाग गए 28 वर्षीय हरजिंदर सिंह को गिरफ्तारी के बाद फ्लोरिडा वापस लाया गया है। सिंह पंजाब के रहने वाले हैं।
घटना के एक सप्ताह बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वाणिज्यिक ट्रक चालक कार्य वीजा जारी करने पर रोक लगाने की घोषणा की।
रुबियो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को प्रभावित कर रही है।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बादल ने कहा कि अमेरिका में ट्रक व्यवसाय की रीढ़ पंजाबी परिवारों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि ट्रकों का उपयोग करके माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की प्रक्रिया या व्यवसाय में लगे अनेक पंजाबियों को अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है।
उन्होंने विदेश मंत्री से आग्रह किया कि वह अमेरिकी उपभोक्ताओं और अर्थव्यवस्था पर चालकों की कमी के दबाव को कम करने और उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं।
भाषा शुभम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.