scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'आप अद्वितीय हैं, अपने जीवन की नेता हैं,' 21 साल बाद हरनाज संधू भारत लाईं मिस यूनिवर्स का खिताब

‘आप अद्वितीय हैं, अपने जीवन की नेता हैं,’ 21 साल बाद हरनाज संधू भारत लाईं मिस यूनिवर्स का खिताब

हरनाज संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने सोमवार को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन को 1994 में और लारा दत्ता को 2000 में यह ताज पहनाया गया था.

इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है.

इस 70वीं सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के ईलात में किया गया, जिसमें 21 वर्षीय संधू को सफलता मिली.

(बाएं से दाएं) दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं, बीच में हरजान संधू और पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं.

उन्हें यह ताज इस प्रतियोगिता की 2020 की विजेता मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया. पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं.

इस समारोह में भारत की उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कांटेस्ट का जज बनाया गया था जबकि दिया मिर्जा भी इसमें हिस्सा लेने पहुंची थीं.

ब्यूटी के साथ ब्रेन भी

ब्यूटी पेजेंट प्रतियागिताओं में महिलाओं की ब्यूटी के अलावा ब्रेन को भी जज किया जाता है. इस प्रतियोगिता में हरनाज को जिस सवाल के जवाब ने ताज तक पहुंचाया वह था,’ आप दबाव का सामना कर रहे युवाओं को क्या सलाह देंगी?

इस पर हरनाज ने कहा, ‘ मैं सबसे पहले ऐसे युवाओं को बोलूंगी कि आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको मजबूत और खूबसूरत बनाती है. उन्होंने इसी सवाल के जवाब में आगे कहा, ‘ बाहर निकलें, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप ही अपने जीवन की नेता हैं. मैंने खुद पर विश्वास किया इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं. ‘

चंडीगढ़ की मॉडल संधू लोक प्रशासन विषय से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं. चंडीगढ़ में पली बढ़ीं हरनाज ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है.

हरनाज संधू

मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा ले चुकीं और इन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी हरनाज घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांस और घूमने का शौक है.

प्रतियोगिता के हर राउंड में गजब दिखीं हरनाज/ सोशल मीडिया

वह पढ़ाई और मॉडलिंग एसाइनमेंट पर नहीं होती हैं तो अपने ये शौक को पूरा करती हैं. भविष्य में मौका मिलने पर फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है.

share & View comments