scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशहरमीत सिंह कालका को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का नया अध्यक्ष चुना गया

हरमीत सिंह कालका को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का नया अध्यक्ष चुना गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (बादल) के हरमीत सिंह कालका को शनिवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) का अध्यक्ष चुन लिया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। एक सदस्य द्वारा अपना मत उजागर करने के बाद मतदान की प्रक्रिया को रोकना पड़ा। समिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जी. के., रमजीत सिंह सरना और हरविंदर सिंह सरना ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई।

सदन में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के 30 सदस्य हैं। सदन में 55 सदस्य हैं लेकिन 51 सदस्य ही मतदान कर सकते हैं। अन्य चार सदस्य नामित होते हैं इसलिए वे मतदान नहीं कर सकते।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments