scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशहरमीत सिंह असम के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये

हरमीत सिंह असम के पुलिस महानिदेशक नियुक्त किये गये

Text Size:

गुवाहाटी, 20 मई (भाषा) असम के प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गृह विभाग के इन अधिकारी ने बताया कि इस नियुक्ति के बारे में सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गयी थी।

असम-मेघालय संवर्ग के 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एक फरवरी से प्रभारी डीजीपी हैं। राज्य के पूर्व डीजीपी जी पी सिंह का सीआरपीएफ में महानिदेशक के रूप में तबादला किये जाने के बाद उन्हें प्रभारी डीजीपी बनाया गया था।

हरमीत सिंह नागरिक सुरक्षा महानिदेशक और होमगार्ड के कमांडेंट जनरल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments