हरिद्वार (उत्तराखंड), 18 अगस्त (भाषा) लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में सोमवार को गंगा का जलस्तर एक बार फिर चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने यहां बताया कि लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा चेतावनी स्तर से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और उसका जलस्तर बढ़ रहा है ।
प्रशासन ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यदि जलस्तर में और वृद्धि हुई तो गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है और इससे खेतों, घरों एवं निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल को ‘अलर्ट’ पर रखा है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।
सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा के अनुसार, गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे मैदानी क्षेत्र में भी उसका प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ‘डाउन स्ट्रीम’ (धारा के बहाव की दिशा) वाले सभी जिलों के प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्हें गंगा में जलस्तर के बारे में निरंतर सूचना दी जा रही है ।
हरिद्वार में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर है। शहरी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर दो से तीन फुट तक जलभराव होने से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार जिले के रुड़की के अलावलपुर गांव में सोलानी नदी के तेज बहाव में वहां का शमशान घाट बह गया।
भाषा सं दीप्ति सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.