(तस्वीरों के साथ जारी)
नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की घटना को लेकर जवाबदेही तय किए जाने की मांग करते हुए कहा कि यह महज एक दुर्घटना नहीं, बल्कि व्यवस्था की विफलता है।
पुलिस ने बताया कि मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि मंदिर जाने की सीढ़ियां जहां से शुरू होती हैं, वहां करंट की अफवाह से श्रद्धालु घबरा गए, जिसके कारण भगदड़ मच गई।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दे और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।’’
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ऐसी ‘‘भयावह’’ घटनाएं व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं।
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि व्यवस्था की विफलता है और इस घटना को लेकर जवाबदेही तय की जानी चाहिए।’’
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह घटना ‘‘अत्यंत पीड़ादायक’’ है।
सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हरिद्वार के माता मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना बेहद पीड़ादायक है। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई लोग घायल हुए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति दे, उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।’’
भाषा
सिम्मी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.