scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशझारखंड के देवघर हवाईअड्डे से नवंबर के पहले सप्ताह में हवाई उड़ानें शुरू होंगी: हरदीप सिंह पुरी

झारखंड के देवघर हवाईअड्डे से नवंबर के पहले सप्ताह में हवाई उड़ानें शुरू होंगी: हरदीप सिंह पुरी

हवाईअड्डे के काम की समीक्षा करने यहां पहुंचे पुरी ने कहा कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाई पट्टी का काम पूरा हो गया है. नवंबर के प्रथम सप्ताह में यहां से कुछ हवाई उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी.

Text Size:

देवघर : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को देवघर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निरीक्षण करने के बाद घोषणा की कि नवंबर के पहले सप्ताह से यहां से कुछ हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

हवाईअड्डे के काम की समीक्षा करने यहां पहुंचे पुरी ने कहा कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुरूप देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाई पट्टी का काम पूरा हो गया है. नवंबर के प्रथम सप्ताह में यहां से कुछ हवाई उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे के टर्मिनल का काम भी तेजी से जारी है और इसके दिसंबर तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाने की उम्मीद है.

पुरी के साथ स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे, नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह भी थे.

share & View comments