scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशपूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह अपना वेतन शिक्षा, किसानों की बेटियों के कल्याण के लिए देंगे

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह अपना वेतन शिक्षा, किसानों की बेटियों के कल्याण के लिए देंगे

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान देने के लिए शामिल हुआ हूं और जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा. जय हिंद.'

Text Size:

चंडीगढ़ (पंजाब) : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि वह अपना राज्यसभा वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए देंगे.

सिंह ने ट्वीट किया, ‘एक राज्यसभा सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपना आरएस वेतन योगदान देना चाहता हूं.’ राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि वह देश की भलाई में योगदान देने के लिए सदन में शामिल हुए हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान देने के लिए शामिल हुआ हूं और जो कुछ भी कर सकता हूं वह करूंगा. जय हिंद.’

पूर्व क्रिकेटर को पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया था. उन्होंने कहा था कि वह खेलों को बढ़ावा देंगे क्योंकि उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह ईमानदारी से निभाएंगे.

विशेष रूप से, आम आदमी पार्टी ने इस साल मार्च में राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों को नामित किया था. पार्टी के सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए.

पार्टी ने पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया था. प्रचंड जीत का मतलब है कि AAP को राज्यसभा की सभी पांच सीटें मिल सकती हैं.


यह भी पढ़ें : मोदी के दोस्त और दुश्मन शरद पवार, कैसे केंद्र के साथ एमवीए के मध्यस्थ के रूप में उभरे हैं


 

share & View comments