नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. अपने 23 साल के क्रिकेट करियर के बाद अब हरभजन अब अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं. भज्जी के सन्यास लेने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि अब हरभजन सिंह आगे क्या करेंगे.
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हरभजन सिंह अपनी जिंदगी की दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. कुछ दिनों पहले भज्जी ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीर सिद्धू ने ट्विटर पर शेयर की थी.
इस तस्वीर को लेकर सिद्धू ने लिखा था, ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर… चमकते सितारे भज्जी के साथ’
Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 15, 2021
हालांकि भज्जी अभी तक कांग्रेस में शामिल नहीं हुए है और आधिकारिक तौर पर इसे लेकर अभी कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों से कई अटकले लगाई जा रही हैं.
कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर कमेंट कर रहा है कि क्या अब हरभजन सिंह चुनाव में एंट्री लेने वाले हैं.
मोहम्मद अशरफ खान नाम के एक यूजर्स ने लिखा, ‘संभावनाओं से आप का मतलब क्या समझे क्या भज्जी पा आ रहे हैं इस बार विधान सभा के लिए या सिर्फ हाथों को मज़बूत करके लोक सभा की तैयारी होगी.’
Possibilities से आप का मतलब क्या समझे क्या भज्जी पा आ रहे हैं इस बार विधान सभा के लिए या सिर्फ हाथों को मज़बूत करके लोक सभा की तैयारी होगी ?
— Mohd Ashraf Khan (@MohdAsh91040410) December 16, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जल्लंधर कैंट दी सीट पक्की.’
जल्लंधर कैंट दी सीट पक्की ।
— ashutosh sharma (@ashutos19845865) December 15, 2021
इससे पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाह को खारिज किया था. ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही थी कि वे बीजेपी शामिल हो सकते हैं इसे हरभजन सिंह ने खुद फेक न्यूज बताकर खारिज कर दिया था.
Fake news https://t.co/nxy81qURPX
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 11, 2021
भारतीय क्रिकेटर का चमकता सितारा हरभजन सिंह
हरभजन ने 2016 में अंतिम बार भारत के लिये नीली जर्सी पहनी थी, वह पिछले कुछ वर्षों में आधा संन्यास ले चुके थे लेकिन किसी भी कहानी – अच्छी, बुरी या खराब – को अंत की जरूरत होती है और भारत के ‘टर्बनेटर’ के आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा से भारतीय क्रिकेट के सबसे आकर्षक अध्याय का अंत हो गया.
सौ से ज्यादा टेस्ट मैच और 400 से ज्यादा विकेट (जिसमें से ज्यादातर स्पिन के मुफीद पिच पर नहीं मिले हैं) के साथ हरभजन का नाम हमेशा ही भारत के एलीट क्रिकेटरों में शामिल रहेगा.
और सीमित ओवर के दो विश्व खिताबों के साथ उनका नाम जुड़ा है तो किसी भी शीर्ष स्तरीय क्रिकेटर के लिये यह शानदार करियर है.
तमाम क्रिकेटर्स दे रहे शुभकामनाएं
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘शानदार कैरियर पर बधाई पाजी . क्रिकेट में आपका योगदान अपार है और आपके साथ खेलना खुशी की बात रही. मैदान पर और मैदान से बाहर शानदार पलों का पूरा मजा लिया . अगली पारी के लिये शुभकामनायें. ’
एनसीए प्रमुख और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘यादगार कैरियर के लिये बधाई. बेहतरीन आफ स्पिनर, उम्दा बल्लेबाज और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर जो भारत की अनेक शानदार जीत का सूत्रधार रहा. भविष्य के लिये शुभकामना भज्जी.’
आईपीएल 2008 में हरभजन द्वारा कथित रूप से थप्पड़ लगाये जाने के बाद रोने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कहा .
उन्होंने कहा, ‘आप भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से हो. आपको जानना और आपके साथ खेलना गर्व की बात रही.’
केएल राहुल: वह भारत के महान स्पिनर रहे और हमारे जैसे युवाओं के लिये टीम में आने पर गर्मजोशी से स्वागत करने वाले सीनियर.
कुलदीप यादव : लीजैंड और भारत के लिये मैच विनर . मेरा मार्गदर्शन करने और मदद के लिये धन्यवाद पाजी. आपकी कमी खलेगी.
पार्थिव पटेल: एक महान क्रिकेटर होने के साथ भज्जू पा सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिये बड़े भाई की तरह थे. हमें हर समय हसाते रहते और ऐसा लगता मानो ड्रेसिंग रूम घर ही है. नयी पारी के लिये शुभकामना.’
उमेश यादव: भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जिसने कई मैच जिताये. क्रिकेट से संन्यास पर शुभकामना.
सुरेश रैना: भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा. भविष्य के लिये शुभकामना.’
यह भी पढ़ें- भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास