scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेश‘हर घर दस्तक 2’ में स्कूलों के माध्यम से 12-18 साल के किशोरों के कोविड टीकाकरण पर जोर

‘हर घर दस्तक 2’ में स्कूलों के माध्यम से 12-18 साल के किशोरों के कोविड टीकाकरण पर जोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) ‘हर घर दस्तक 2.0’ अभियान एक जून से शुरू होकर दो महीने तक चलेगा, जिसमें स्कूल आधारित विशेष मुहिम के माध्यम से कोविड के खिलाफ 12 से 18 साल के बच्चों के कोविड रोधी टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अभियान में उन लोगों पर ध्यान दिया जाएगा, जिनकी दूसरी खुराक बाकी है। इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को एहतियातन खुराक देने में भी घर-घर जाकर टीका लगाने के इस अभियान के तहत ध्यान दिया जाएगा।

कोविड टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर चिंता जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 मई को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी थी कि दो महीने तक ‘हर घर दस्तक 2.0’ अभियान चलाया जाए, जिसमें जिला, प्रखंड और गांव स्तर की विस्तृत योजनाएं हों।

इस अभियान में यूनिसेफ स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग करेगा।

एक अधिकारी ने बताया कि अभियान में 12 से 18 साल के बच्चों को सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही मदरसा आदि के माध्यम से कवर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के लिए ‘हर घर दस्तक’ का दौर चलाया जाएगा, जिसमें उन बच्चों को भी टीके की खुराक लगाने का विचार है, जिनके स्कूल ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के कारण बंद हैं।’’

भाषा

वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments