scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश‘खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो’, होली की PM, HM समेत सभी नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

‘खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो’, होली की PM, HM समेत सभी नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

रंगों और खुशियों के इस त्योहार को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार के जश्न में पूरा देश डूबा है. पूरे देश में होली धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. रंगों और खुशियों के इस त्योहार को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के कई राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे.’

इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी. गृहमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे.’

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल होली संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो के साथ मिलकर मनाया. रक्षामंत्री ने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘होली के शुभ अवसर पर अपने आधिकारिक निवास पर संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य सचिव सुश्री जीना रायमोंडो की मेजबानी करके प्रसन्नता हो रही है.’

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े.’

राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी दी होली की बधाई

केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘महापर्व होली की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे, भगवान श्रीहरि से यही प्रार्थना है.’

साथ ही योगी आदित्यनाथ ने होली की बधाई को लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं.’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘खुशियों का गुलाल उड़े, स्नेह की वर्षा हो. हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो. सौहार्द के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो. रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो. आपको होली की हार्दिक बधाई. यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं.’

इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदि नेताओं ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी.


यह भी पढ़ें: जब अंग्रेजों के कहर से बेरंग हो जाया करती थी होली…!


 

share & View comments