scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोरोना काल में वडोदरा जेल के कैदियों का हाल- हथकड़ी, चौबीस घंटे निगरानी, समय पर भोजन

कोरोना काल में वडोदरा जेल के कैदियों का हाल- हथकड़ी, चौबीस घंटे निगरानी, समय पर भोजन

वडोदरा जेल के 68 कैदियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. चार गंभीर मामलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी को एक गेस्ट हाउस में आइसोलेट कर दिया गया है.

Text Size:

वडोदरा: वडोदरा सेंट्रल जेल में मंगलवार को 68 कैदियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और शुक्रवार तक उनमें से 64 को वडोदरा नगर निगम के स्वामित्व वाले अतिथिगृह में स्थानांतरित कर दिया गया, जिसे लालबाग आतिथि गृह कहा गया, इसे अब आइसोलेशन केंद्र में बदल दिया गया.

अन्य चार कैदियों को गंभीर हालत में शहर के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिप्रिंट के प्रवीण जैन और कैरवी ग्रेवाल ने गेस्ट हाउस का दौरा किया, जहां कैदियों ने खुलासा किया कि जेल से कई और मामले सामने आने की प्रबल संभावना है, क्योंकि वे नज़दीकी क्वार्टर में रहते हैं और सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं किया जा सकता है.

सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों को हथकड़ी पहननी होती है | फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
गेस्ट हाउस में अधिकांश रोगी 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं | फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
कैदियों को तीन टाइम भोजन और शाम की चाय दी जाती है| फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
कैदियों को देखभाल प्रदान करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दो शिफ्टों में विभाजित किया गया है। फोटो : प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
भोजन में दाल, सब्जी, रोटी, चावल और सलाद शामिल हैं। फोटो : प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
अधिकारियों ने कोविड पॉजिटिव कैदियों के लिए योग सत्र आयोजित करने की योजना बनाई है | फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
कैदियों को देखभाल प्रदान करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दो शिफ्टों में विभाजित किया गया है। फोटो : प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
64 कैदियों को स्थानांतरित कर दिया गया। फोटो साभार : प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
बिना सोशल डिस्टैन्सिंग के बैठे कैदी। फोटो : प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
मरीज चौबीस घंटे निगरानी में हैं। फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
गेस्ट हाउस के एक कमरे में मरीज बंद हैं। फोटो: प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments