सहारनपुर, छह फरवरी (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थानांतर्गत मोहण्ड रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र के निकट 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से टकराकर करंट लगने से एक एक हाथी की मौत हो गई ।
मोहण्ड रेंज के अधिकारी एम के बलोदी ने इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही को दोषी मानते हुए थाने में तहरीर दी है । उन्होंने बताया कि मृतक हाथी का पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम द्रारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि हाई वोल्टेज तार काफी नीचे लटकी हुई थी जिसकी चपेट मे उक्त हाथी आ गया । बलोदी ने आरोप लगाया है कि इस तरह लटकी तार से कोई भी वनकर्मी और पशु इस हादसे को शिकार हो सकता है।
भाषा सं रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.