मालदा, 16 फरवरी (भाषा) वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम ने पार्टी के आदेश का उल्लंघन कर राज्य में आगामी नगर निगम चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वाले बागियों को बुधवार को तत्काल अपना नामांकन वापस लेने , अन्यथा निष्कासन के लिए तैयार रहने को चेतावनी दी।
राज्य में विभिन्न नगर निगमों में 100 से अधिक तृणमूल सदस्य पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी समेत तृणमूल नेतृत्व ने उन्हें नगर निकाय चुनाव में अपना नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया था।
पार्टी ने ऐसे प्रत्याशियों से बार बार चुनाव से हट जाने का आह्वान किया लेकिन उन्होंने यह दावा करते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया कि उन्हें लोगों ने ऐसा करने को कहा तथा वे उनकी भावना को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
निगम चुनाव के लिए इंगलिश बाजार में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने आये पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री हकीम ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता नहीं बर्दाश्त करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग विभिन्न नगर निगमों में आधिकारिक तृणमूल उम्मीदवारों के विरूद्ध लड़ रहे हैं, उन लोगों के लिए हमारा बिना किसी लाग-लपेट के स्पष्ट संदेश है कि वे सार्वजनिक रूप से लिखकर दें कि वे मुकाबल से हट जायेंगे। मतदाताओं के बीच पर्चे बांटिये ,अन्यथा हम ऐसे लोगों को निष्कासित कर देंगे।’’
बागी तृणमूल उम्मीदवार इंगलिश बाजार, पुराना मालदा, बालुरघाट, कूच बिहार, बर्दवान, बारासात, सोनारपुर-राजपुर, बोंगांवा, खरदाह एवं कुछ अन्य निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं।
हकीम ने पुराने मालदा और इंगलिश बाजार में पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए तृणमूल नेताओं के साथ बैठक की। इन स्थानों पर 27 फरवरी को चुनाव हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मतभेद हो सकते हैं लेकिन उसे व्यापक जनहित में सुलझाना होगा।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.