scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश का ग्यू गांव पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा, प्रधानमंत्री ने निवासियों से बात की

हिमाचल प्रदेश का ग्यू गांव पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा, प्रधानमंत्री ने निवासियों से बात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्पीति के ग्यू गांव के पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ने पर बृहस्पतिवार को वहां के निवासियों से बात की।

लोगों के साथ फोन पर 13 मिनट से अधिक की बातचीत में मोदी ने दिवाली के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की अपनी यात्रा के बारे में बात की और कहा कि गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने से डिजिटल इंडिया अभियान को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्युतीकरण अभियान में सफलता मिलने के बाद सरकार अब सभी स्थानों को संचार प्रौद्योगिकी से जोड़ने को प्राथमिकता दे रही है। मोदी ने कहा कि जब उन्होंने पदभार संभाला तो 18,000 से अधिक गांवों में बिजली की कमी थी।

एक ग्रामीण ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाएगा और जब ऐसा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीण ने कहा कि पहले उन्हें अपने मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी।

मोदी ने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (वीवीपी)’ के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने इन क्षेत्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया था।

मोदी ने कहा कि वह अब तक लोगों के जीवन की सुगमता को प्राथमिकता देने के बाद अपने तीसरे कार्यकाल में उनके जीवन की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इससे दूरदराज के क्षेत्रों, गरीबों और मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ कार्यक्रम से भी क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments