scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली में जिम के मालिक फिटनेस सेंटर को फिर से खोलने की अनुमति के लिये शनिवार को करेंगे प्रदर्शन

दिल्ली में जिम के मालिक फिटनेस सेंटर को फिर से खोलने की अनुमति के लिये शनिवार को करेंगे प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली के जिम मालिक और उनका एक संगठन शनिवार को दिल्ली के उप राज्यपाल के कार्यालय के पास प्रदर्शन करेंगे और कोविड संबंधी पाबंदियों के तहत करीब एक महीने से बंद अपने प्रतिष्ठानों को पुन: खोलने की अनुमति देने की मांग करेंगे।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा दिया था और बार-रेस्तरां तथा सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी थी। हालांकि, राजधानी में जिम और स्कूल अभी नहीं खुले हैं।

प्राधिकरण ने पिछले साल दिसंबर में ‘येलो अलर्ट’ के तहत प्रतिबंध लगाये थे। उस समय राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक हो गयी थी।

दिल्ली जिम संघ के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि कोविड महामारी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान जिम मालिकों को उठाना पड़ा है और उन्हें अपने प्रतिष्ठान खोलने देने की अनुमति मिलनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि सबसे पहले जिम ही बंद किये जाते हैं और खोले भी सबसे आखिर में जाते हैं।

सेठी ने कहा कि कल जिम और स्पा को छोड़कर सबकुछ फिर से खोलने की अनुमति दे दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘इस पक्षपातपूर्ण फैसले के विरोध में हम उप राज्यपाल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। हम चाहते हैं कि अधिकारी डीडीएमए की अगली बैठक में हमें कामकाज करने की और हमारे प्रतिष्ठान खोलने देने की अनुमति दें।’’

भाषा

वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments