scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशजुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, SC में 3 बजे सुनवाई

जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा, SC में 3 बजे सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लोग 1.30 बजे वहां नमाज अदा करेंगे

Text Size:

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद पर शुरू हुआ बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक तरफ जहां 3 बजे सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा वहीं दूसरी तरफ आज मस्जिद में 1.30 बजे जुमें की नममाज अदा की जाएगी. अंजुमन इंताजा मियां मस्जिद कमेटी ने लोगों से अपील की है कि कम से कम लोगी की नमाज में शामिल हों.

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लोग 1.30 बजे वहां नमाज अदा करेंगे.

ज्ञानवापी परिसर के वीडियोग्राफी सर्वे की रिपोर्ट पहले की अदालत को सौंपी जा चुकी है. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने 14, 15 और 16 मई को किए गए सर्वेक्षण कार्य की रिपोर्ट जिला सिविल न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश की.

यादव ने बताया कि अदालत द्वारा हटाए गए अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्रा ने छह व सात मई को की गई ज्ञानवापी परिसर की सर्वेक्षण रिपोर्ट बुधवार देर शाम अदालत को सौंप दी थी.

विशेष अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह ने रिपोर्ट पेश करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मैंने 14, 15 और 16 मई की रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत कर दी है. रिपोर्ट में क्या है यह मुझे बताने का अधिकार नहीं है. अब रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही अदालत करेगी.’

विशाल सिंह ने कहा कि वीडियोग्राफी और ‘स्टिल फोटोग्राफी’ (तस्वीर) के चिप वाले सीलबंद बक्से के साथ दस्तावेज भी जमा किए गए हैं. हालांकि, उन्होंने रिपोर्ट का कोई विवरण नहीं दिया.

उन्होंने कहा, ‘मेरी तरफ से यह अंतिम रिपोर्ट है. अगर अदालत को लगता है कि यह पर्याप्त है तो ठीक है, अन्यथा किसी और आवश्यकता के लिए अदालत के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.’

सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही एक कथित रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘जब तक वह रिपोर्ट पेश नहीं की गई थी तब तक वह गोपनीय थी. अब मैंने उसे प्रस्तुत कर दिया है तो उस मामले को दोनों पक्ष देखेंगे. आप भी अदालत से एक प्रति लेकर उसे देख सकते हैं.’

गौरतलब है कि अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के लिये नियुक्त किए गए अधिवक्ता आयुक्त मिश्रा को मंगलवार को पद से हटा दिया था.


यह भी पढ़ें-अंडे, स्याही और थप्पड़- शरद पवार की NCP क्यों आक्रामक तेवर अपना रही है


 

share & View comments