scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशगुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद परिचालन शुरू: अधिकारी

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद परिचालन शुरू: अधिकारी

Text Size:

गुवाहाटी, 10 मई (भाषा) पूर्वोत्तर क्षेत्र के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे गुवाहाटी स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद संचालन शुरू हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने यात्रियों से सभी सुरक्षा जांचों का पालन करने और समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने का आग्रह किया क्योंकि इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है।

अदाणी समूह द्वारा नियंत्रित हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘‘हवाई अड्डा चालू कर दिया गया है। सुरक्षा बढ़ाने के कारण यात्रियों को हवाई अड्डे पर अधिक समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। हम सुझाव देते हैं आप तदनुसार योजना बनाएं और अधिक जानकारी के लिए अपनी विमानन कंपनी से संपर्क करें।’’

यात्रियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसकी सूची जारी करते हुए, हवाई अड्डा प्रबंधन ने यात्रियों से समय से पहले पहुंचने, सुरक्षा जांच के लिए समय देने और सुरक्षा और हवाई अड्डे के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने को कहा।

इसने यात्रियों से सटीक और समय पर जानकारी के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे के सोशल मीडिया मंचों को देखते रहने और विमानन कंपनी से संपर्क करने का आग्रह किया।

अधिकारियों ने सभी से असत्यापित जानकारी साझा न करने का आह्वान किया।

इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि वे कोई प्रतिबंधित वस्तुएं न ले जाएं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments