scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशठाणे जिले में बस से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

ठाणे जिले में बस से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाया जा रहा 9.37 लाख रुपये की कीमत का गुटखा जब्त किया और एक बस के चालक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ठाणे ग्रामीण) डॉ. डी.एस. स्वामी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम ने बृहस्पतिवार रात शाहपुर में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर गोलबण गांव में इंदौर से ठाणे जा रही एक बस को रुकवाया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वाहन से 9.37 लाख रुपये का गुटखा जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक जोगिंदर प्रसाद शाह (54) को भारतीय न्याय संहिता और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments