scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशगुरूकुल खेड़ा बनेगा सोलर आधिरत पहला गांव : दुष्यंत

गुरूकुल खेड़ा बनेगा सोलर आधिरत पहला गांव : दुष्यंत

Text Size:

जींद, चार फरवरी (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिले का गुरूकुल खेड़ा देश में पहला ऐसा गांव बन जायेगा जो सौर ऊर्जा आधारित होगा ।

चौटाला ने कहा कि अगले दो से तीन महीनों में परियोजना पूरा हो जाने के बाद सौर ऊर्जा आधारित यह देश का पहला गांव होगा । उन्होंने कहा कि इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने के लिए वह केंद्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके तहत हर घर पर दो किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगेगा और इस पैनल में बैटरी बैक अप होगा जो 24 घंटे तक बिजली देगा।

जननायक जनता पार्टी के नेता के घर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये चौटाला पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

इससे पहले उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि विकास के मामले में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे है।

चौटाला ने कहा कि जो लोग कहते थे कि गठबंधन 100 दिन तक नहीं चलेगा उन्हें पता होना चाहिए सरकार को दो साल से अधिक का समय हो चुका है । उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments