scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशगुरुकुल शिक्षा ही औषधि है: आचार्य देवव्रत

गुरुकुल शिक्षा ही औषधि है: आचार्य देवव्रत

Text Size:

जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा है कि आज सभी माता-पिता अपनी सन्तानों की मोबाइल एवं टीवी के प्रति आसक्ति से त्रस्त हैं, ऎसे में गुरुकुल शिक्षा ही औषधि है।

अजमेर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवव्रत ने कहा कि आज इस देश में ऐसा वातावरण है कि मां-बाप बच्चों से दुखी हैं क्योंकि मोबाइल और टीवी के सामने से बच्चा नहीं हटता, ऐसे में मां-बाप मोबाइल छीन लेते हैं तो बच्चा उनका दुश्मन हो जाता है।

उन्होंने कहा कि वैदिक गुरुकुलों में ही पवित्र ज्ञान एवं पवित्र आचरण से युक्त शिक्षा-व्यवस्था है, अतः हम सभी अपनी संतानों को गुरुकुल शिक्षा दिलाएं एवं समाज का कल्याण करें।

उन्होंने कहा कि वेद ज्ञान से ही मानव की सर्वांगीण उन्नति सम्भव है।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments