गुरुग्राम, 15 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम के एक भोजनालय में सोमवार देर रात हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति पर कथित तौर पर गोली चलाने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चार युवकों के उस समूह का हिस्सा थे जिसने सोमवार देर रात भोजनालय से पीड़ित का पीछा किया और उस पर गोली चला दी।
पुलिस ने बताया कि गोली उसके हाथ में लगी। पीड़ित का इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने सोमवार देर रात करीब सवा दो बजे शिकायत दर्ज कराई।
भाषा
शुभम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.