scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगुरुग्राम: निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का पाइप सिर में लगने से मजदूर की मौत

गुरुग्राम: निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का पाइप सिर में लगने से मजदूर की मौत

Text Size:

गुरुग्राम, 26 मार्च (भाषा) गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का पाइप सिर लगने से 49 वर्षीय निर्माण मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बादशाहपुर थाने में निर्माण परियोजना के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रोहतक जिले के लखन माजरा के मूल निवासी दलबीर सिंह के रूप में हुई है। वह अपने साले विजय के साथ झज्जर के सलहावास इलाके में रह रहा था।

दोनों एक ही निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम करते थे।

पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को हुई जब वे एक अन्य मजदूर के साथ ट्रक से उतर रहे थे।

विजय ने अपनी शिकायत में कहा, “इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का जैक पाइप उसके सिर लग गया। उसका सिर कुचला गया और हाथ पाइप के नीचे दब गया। परियोजना प्रबंधक की लापरवाही के कारण ये सब हुआ, जिसने इमारत के बगल में सुरक्षा जाल नहीं लगाया था।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया।

बादशाहपुर थाने के प्रभारी दिनकर ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments