गुरुग्राम, एक अक्टूबर (भाषा) गुरुग्राम में एसयूवी से स्टंट करते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी की छत पर पटाखे चलाते हुए और एक व्यक्ति रील बनाने के लिए दूसरी गाड़ी का ‘सनरूफ’ खोलता हुआ देखा जा सकता है।
गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में, अस्थायी नंबर वाली काले रंग की एक नयी कार में यह सबकुछ होता दिख रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कार की छत से पटाखे चलाए, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने साथ चल रही एक अन्य कार की ‘सनरूफ’ से इस घटना का वीडियो बनाया।
उनके पीछे चल रही एक कार के चालक ने मोबाइल फोन से पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि मामला आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है।’
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.