scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशगुरुग्राम : निर्माणाधीन इमारत में मलबे के नीचे जिंदा दफन हुए दो मजदूर

गुरुग्राम : निर्माणाधीन इमारत में मलबे के नीचे जिंदा दफन हुए दो मजदूर

Text Size:

गुरुग्राम, 20 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 56 इलाके में दो मजदूरों की उस समय एक निर्माणाधीन इमारत में मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई, जब भूमिगत तल की खुदाई के दौरान पास का मकान उनके ऊपर गिर गया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मलखान (28) और उसकी साली गुड्डो (26) के रूप में हुई है। दोनों मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले के गालन गांव के निवासी थे और गुरुग्राम के सेक्टर 23 में किराये के मकान में रह रहे थे।

अधिकारी के मुताबिक, राजकुमार नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज ली गई है, जो मृतकों के गांव का ही रहने वाला है।

शिकायत के अनुसार, मृतक बीते एक हफ्ते से सेक्टर 56 के डी-323 प्लॉट स्थित निर्माण साइट पर काम कर रहे थे। इसमें कहा गया है कि बुधवार रात जब वे बेसमेंट में खुदाई के काम में व्यस्त थे, तब पास के मकान का मलबा उनके ऊपर गिर गया।

राज कुमार ने कहा, ‘मलखान और गुड्डो मलबे के नीचे दब गए। अन्य मजदूर दोनों को बाहर निकालकर डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’

राजकुमार ने आरोप लगाया कि हादसा ठेकेदार कपिल और प्लॉट के मालिक की लापरवाही की वजह से हुआ। उसने बताया कि दोनों मृतक अपने पीछे छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार की शिकायत के आधार पर सेक्टर 56 थाने में ठेकेदार और प्लॉट मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304ए (लापरवाही के चलते मौत) व 34 (समान मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

जांच अधिकारी श्री भगवान ने कहा, ‘पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिए गए। तथ्यों की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments