गुरुग्राम, 26 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास शनिवार सुबह एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से सात सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं हैं।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे उस दौरान हुआ जब 11 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सभी कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे उनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
उसने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय रेशम, 60 वर्षीय प्रेम, 40 वर्षीय रत्ना, 30 वर्षीय पिस्ता, 40 वर्षीय जयदेई, 30 वर्षीय सतनबती के रूप में हुई है। ये सभी पिनंगवा पुलिस थाने के अंतर्गत खेरी कलां गांव के मूल निवासी थे। वहीं, एक मृतक की पहचान आस मोहम्मद (45) के रूप में हुई है। वह फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने के अंतर्गत झिमरावत गांव का मूल निवासी था।
पुलिस ने बताया कि घायलों में 41 वर्षीय लज्जावती, 37 वर्षीय हेमलता, 32 वर्षीय जगवती शामिल हैं। ये सभी खेरी कलां गांव की रहने वाली हैं।
उसने बताया कि इनकी हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल अन्य महिला की पहचान अनीता (32) के रूप में हुई है। वह रिगाड़ गांव की निवासी है और उन्हें नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
नूंह जिला आयुक्त विश्राम कुमार मीना ने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव वित्तीय सहायता दी जाएगी।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान महेंद्रगढ़ जिले के मोहम्मदपुर गांव के निवासी मोनू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि नूंह के गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर एक अन्य सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार निजी बस ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान नगीना निवासी 43 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है जबकि पुरुष की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि यह पता चला है कि वह ऑटो चालक था।
इस घटना के संबंध में आकेड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.