scorecardresearch
Thursday, 18 September, 2025
होमदेशगुरुग्राम : बिना अनुमति के हुक्का परोसने वाले क्लब में छापा, एक गिरफ्तार

गुरुग्राम : बिना अनुमति के हुक्का परोसने वाले क्लब में छापा, एक गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), सात अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने बिना अनुमति के ‘फ्लेवर’ वाला हुक्का परोसने वाले एक क्लब में छापा मारा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग स्थित ‘अहाता’ के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर 13 हुक्के जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि डीएलएफ फेज-एक थाने में उक्त मामले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उड़न दस्ते के निरीक्षक हरीश कुमार ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि संचालक एक हुक्के के लिए एक हज़ार रुपये वसूलता था।

अधिकारी ने बताया कि अहाते का प्रबंधक मान सिंह लाइसेंस दिखाने में विफल रहे।

पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत यादव ने बताया कि उड़न दस्ता अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई जारी रखेगा।

गौरतलब है कि हरियाणा में बार और रेस्तरां परिसर में ‘फ्लेवर’ वाला हुक्का की बिक्री प्रतिबंधित है।

भाषा फाल्गुनी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments