scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशगुरुग्राम पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, दो मई (भाषा) हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, निरीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में वाहन चोरी निरोधक टीम ने आरोपी नदीम और हैदर को उस समय गिरफ्तार किया, जब दोनों चोरी के वाहन बेचने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल और एक मास्टर चाबी बरामद की गई है, जो उन्होंने दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से चुराई थीं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अकेरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनसे पूछताछ जारी है।

भाषा पारुल रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments