गुरुग्राम, 10 दिसंबर (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 29 में एक ‘नाइट क्लब’ के बाहर मंगलवार को तड़के कम तीव्रता वाला विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बम फेंकने वाले एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना में एक स्कूटर और बार का ‘साइनबोर्ड’ जल गया।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सवा पांच बजे नशे की हालत में आरोपी सचिन ने ‘ह्यूमन नाइट क्लब’ में दो ‘सुतली बम’ फेंक दिए।
अधिकारी ने बताया कि उसकी योजना दो और बम फेंकने की थी, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश के बाद गुरुग्राम पुलिस की एक बम निरोधक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी के कब्जे से दो ‘सुतली बम’ और एक देसी हथियार बरामद किया।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से फिलहाल गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम पूछताछ कर रही हैं।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.