गुरुग्राम, नौ मार्च (भाषा) शहर में एक इमारत की 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरने से एक जापानी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
महिला की पहचान जापान निवासी मडोको थमानो (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह पिछले साल सितंबर में अपने पति के साथ गुरुग्राम आई थी। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ यहां एक सोसायटी में रह रही थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह हुई, जब पुलिस को एक महिला का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े होने की सूचना मिली।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
सेक्टर 53 थाने के प्रभारी, पुलिस निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया, ‘‘दूतावास को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।’’
भाषा वैभव दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.