scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशगुरुग्राम : सुरक्षा गार्ड ने ऑनलाइन वसूली से तंग आकर की थी आत्महत्या

गुरुग्राम : सुरक्षा गार्ड ने ऑनलाइन वसूली से तंग आकर की थी आत्महत्या

Text Size:

गुरुग्राम(हरियाणा), सात दिसंबर (भाषा) पिछले महीने यहां आत्महत्या करने वाले 32 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने ऑनलाइन वसूली का शिकार होने के बाद यह कदम उठाया था। पुलिस ने बुधवार को यह दावा किया।

पुलिस ने बताया कि एक महिला ने व्हाट्सऐप के जरिए उससे दोस्ती की थी और बाद में फोन पर निर्वस्त्र होकर उसे फंसाया तथा उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार, यह बात पांच दिसंबर को पता चली, जब मृतक की पत्नी को उसके मोबाइल फोन से जुड़े एक व्हाट्सऐप अकाउंट पर महिला का एक संदेश आया। महिला ने पैसे मांगे थे और धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसकी तस्वीरें जारी कर देगी।

पुलिस ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला अनिल कुमार गुरुग्राम में एक निजी बिल्डर कंपनी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। उसने 15 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी और उसका शव द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप कंपनी के निर्माण स्थल के समीप एक पेड़ से लटका मिला था।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments